Suriya In Dhoom 4:क्या Dhoom 4 मैं देखने को मिलेंगे south के एक्टर Suriya

बीते दिनों ऐसी अफवाह फ़ैल रही है की साउथ के सुपर स्टार Suriya Sivakumar Dhoom 4 मैं देखने को मिलेंगे जो की बतौर Villain के रूप में दिखेंगे। आइये जानते हैं की क्या है इसके पीछे की सच्चाई इस ब्लॉग मैं।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार Dhoom 4 की script writing शुरू हो गई है। इसी वजह से Dhoom franchise के प्रोडूसर्स ने अपनी नयी फिल्म के लिए actor और actress की कलश कर रहे हैं इसी बीच उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े से बड़े कलाकारों से बात की है। इसी बीच कई reports के मुताबिक प्रोडूसर्स ने साउथ के बड़े एक्टर सुरिया को भी Approach किया था। यह बात सुनकर उनके कई फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ उठी।

परन्तु अभी ऐसी कोई official स्टेटमेंट film के प्रोडूसर्स से नहीं आयी है और न ही सुरिया ने इस्पे कोई comment किया है। हो सकता है भविष्य मैं वह ऑफर accept कर लें परन्तु अभी के लिए ऐसा निच्छित नहीं है की वह मोवी मैं देखने को मिलें।

Suriya हाल की फिल्म Etharkkum Thunindhavan मैं देखने को मिले थे और साथ मैं उन्होंने Vikram और रोकेट्री जैसी फिल्म मैं काम किया है। अगली फिल्म जिसमें वे देखने को मिलेंगे वह है Kanguva ,लीडिंग रोल के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *